आखिर पानी की चिंता कब करेंगे हम, नींद से कब जागेंगे?
__गर्मी बढ़ने के साथ ही जल संकट की खबरें भी आने लगी हैं। देशभर से ऐसी खबरें आ रही हैं खासकर गांवों से। कुएं तालाब सूख गए हैं। गांव की महिलाओं को मीलों सफर करके पानी लाना पड़ता है। दिक्कत यह है कि जब जल संकट सिर पर आ जाता है, तब हम उससे निपटने की योजनाएं बनाना शुरू करते हैं। फिर बरसात से थोड़ी राहत …